भूख न लगे तो क्या करे

421
भूख न लगे तो क्या करे
भूख न लगे तो क्या करे

भूख न लगती हो तो बराबर मात्रा में मुनक्का (बीज निकाल दें),
हरड़ और चीनी को पीसकर चटनी बना लें।
इसे पाँच छह ग्राम की मात्रा में (एक छोटा चम्मच), थोड़ा शहद मिला कर खाने से पहले दिन में दो बार चाटें।

इसे भी पढ़ेंः    खाली पेट थोड़ा सा कच्चा लहसुन खाने के, ये होते है फायदे!!
कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। Read More