छोलिया पनीर की सब्जी – Chholiya Paneer Recipe

2055
छोलिया पनीर की सब्जी - Choliya Paneer Recipe
छोलिया पनीर की सब्जी - Choliya Paneer Recipe

छोलिया पनीर  की सब्जी – Chholiya Paneer Recipe

आवश्यक सामग्री :

  • पनीर – 250 ग्राम
  • छोलिया – 200 ग्राम
  • टमाटर – 3
  • हरी मिर्च – 2
  • अदरक – ½ इंच टुकडा़
  • हरा धनिया – 2 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
  • काजू – 2 से 3 टेबल स्पून
  • ऑयल  – 2 से 3 टेबल स्पून
  • जीरा – ½ छोटी चम्मच
  • हींग – 1 पिंच
  • गरम मसाला – ¼ छोटी चम्मच से थोडा़ कम
  • हल्दी पाउडर – ¼ छोटी चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर – ¼ छोटी चम्मच
  • धनिया पाउडर – 1 छोटी चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार

विधि :

छोलिया पनीर  की सब्जी की ग्रेवी के लिए पेस्ट तैयार करने से  लिए, टमाटर, हरी मिर्च, अदरक और काजू को मिक्सर जार में डाल लीजिए और पीसकर बारीक पेस्ट बना लीजिए।
कुकर  में तेल डाल कर गरम कीजिए, तेल गरम होने पर इसमें जीरा डालिए।
अब इसमें हींग, धनिया पाउडर और हल्दी पाउडर डाल कर मसाले को थोडा़ सा भून लीजिए।
मसाला भूनने के बाद इसमें टमाटर, अदरक, हरी मिर्च और अदरक का पेस्ट मसाले में डाल दीजिए।
साथ ही, लाल मिर्च पाउडर और मसाले को धीमी और मध्यम आंच पर तब तक भूनिए जब तक कि मसाले से तेल न अलग होने लगे।
मसाले के भुन जाने के बाद, इसमें छोलिया और नमक डाल दीजिए. सभी सामग्रीयों को अच्छे से मिक्स कर लीजिए।
फिर सब्जी में छोलिया को हल्का नरम होने तक ढककर पकने दीजिए. सब्जी़ को बीच-बीच में चलाते रहिए।
फिर २ कटोरी पानी डालकर सब्जी़ को कुकर  में विस्सल दिला कर अच्छे से गला ले।
इसी दौरान, पनीर  को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लीजिए।
सब्जी खोल कर इसमें कटे पनीर के टुकड़े दाल दे ,ऊपर से थोड़ा सा हरा धनियां डालकर सजाइए।
लज़ीज़ छोलिया पनीर  की सब्जी़ बनकर तैयार है. इसे आप चपाती, परांठे या नान किसी के भी साथ सर्व करे।

इसे भी पढ़ेंः    कैसे बनाए कुकर केक - How to bake Cake in Pressure Cooker

सुझाव

ग्रेवी बनाने के लिए आप काजू के बदले, तिल, खसखस, खरबूजे के बीज, मूंगफली के दाने जो चाहें वह ले सकते हैं.
आप प्याज़-लहसुन खाना पसंद करते हैं तो बारीक कटा हुआ प्याज और 3 से 4 बारीक कटी लहसुन की कलियां इसमें डाल कर प्याज को हल्का गुलाबी होने तक भून लीजिए और उसके बाद पेस्ट डालकर बाकी की उपरोक्त विधि से सब्जी़ बनाकर तैयार कर लीजिए।

कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। Read More