स्ट्राबेरी शेक – strawberry shake

798
स्ट्राबेरी शेक - strawberry shake
स्ट्राबेरी शेक - strawberry shake

स्ट्राबेरी शेक – strawberry shake

स्ट्राबेरी शेक सामग्री :

  • स्ट्राबेरी -200 ग्राम
  • दूध -3 गिलास
  • चीनी -स्वादानुसार (4 से 5 बड़े चम्मच)
  • आइस क्यूब्स -6-7
  • वनीला आइसक्रीम -4 स्कूप

विधि :
सबसे पहले स्ट्राबेरी को धो कर इनकी पत्तियां निकाल ले।
एक मिक्सर में स्ट्राबेरी डाले, चीनी डाले और मिक्सर चलाये।
अब दूध मिलाये और फिर से मिक्सर चलाये।
कुछ आइस क्यूब्स डाल कर चलाये।
अब गिलास में स्ट्राबेरी शेक डाले ऊपर से वनीला आइसक्रीम डाले।
बादाम पिस्ता से सजाये ।
एक स्ट्राबेरी को बीच से काट कर गिलास पर लगाए।
स्ट्राबेरी शेक तैयार है।

इसे भी पढ़ेंः    ठंडाई रेसिपी - Thandai Recipe
कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। Read More