करेले के फायदे – Karela (Bitter Gourd) Ke Fyade

1273
करेले के फायदे – Karela (Bitter Gourd) Ke Fyade
करेले के फायदे – Karela (Bitter Gourd) Ke Fyade

करेले के फायदे – Karela (Bitter Gourd) Ke Fyade

1. करेला खाने से हमारा रक्त साफ होता हैं, और यह शरीर के शुगर लेवल को कंट्रोल करता हैं.

2. करेला खाने से हमारा पेट साफ रहता हैं क्योंकि यह आसानी पच जाता हैं, और साथ ही यह पेट की गर्मी को भी शांत रखता हैं.

3. करेला कफ की बीमारी में भी खाना फायदेमंद साबित होता हैं.करेला खाने से कब्ज जैसी बीमारी भी नहीं होती हैं.
4. करेला हमारे लिवर के लिए बहुत फायदेमंद होता हैं, इसे खाने से हम थकावट, सिरदर्द, ह्दय रोग से बच सकते हैं, कोलेस्ट्रॉल को भी कम करने में करेला उपयोगी हैं.

5. करेला खाने से या करेला का जूस पीने से हमारा इम्यून सिस्टम स्ट्रोंग रहता हैं.

6. मधुमेह रोगियों के लिए करेला बहुत फायदेमंद होता हैं, मधुमेह रोगियों को सुबह खाली पेट करेले के जूस का सेवन करना चाहिए.

7. करेला या करेले का जूस वजन नियंत्रित करने में मदद करता हैं.

8. करेला आँखों के लिए भी फायदेमंद होता हैं, क्योंकि करेले में विटामिन ए होता हैं, जो हमारी आँखों के लिए वरदान होता हैं.

9. करेला कफ की बीमारी में भी खाना फायदेमंद साबित होता हैं.

10. करेले के रस में तुलसी का रस और शहद मिलाकर पीने से अस्थमा में आराम मिलता हैं.

इसे भी पढ़ेंः    क्या आपका Blood Pressure low है ?

11. करेले के रस से कुल्ला करने से मुँह के छालों में आराम मिलता हैं.

12. करेले में एंटीऑक्सीडेंट गुण शरीर की फ्री-रेडिकल क्षति से सुरक्षा करता हैं, करेले का सेवन करने से गले के कैंसर , प्रोस्टेट कैंसर और स्तन कैंसर से बचा जा सकता हैं.

13. करेला खाने से या करेले का जूस पीने से आंत के कीड़ों को खत्म किया जा सकता हैं.

14. करेले का जूस शरीर में एक प्राकृतिक रक्त शोधक के रूप में कार्य करता हैं, यह जहरीले तत्वों को बाहर निकालता हैं.
15. बवासीर होने पर करेले की जड़ का पेस्ट बनाकर बाहरी बवासीर पर लगाएँ, ऐसा करने से दर्द, सूजन से राहत मिलेगी.

 

कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। Read More