भाप से जले तो अपनाए जल्दी आराम के उपचार – Steam burn fast relief home remedies
- अक्सर किचन में भाप से हाथ जल जाता है,ऐसे में कच्चा आलू लगाए जल्दी ही आराम मिलेगा ।
या आग से जल जाने पर आलू उस स्थान पर रखे, आराम मिलेगा । - ठंडा पानी सबसे सरल और आसान तरीका है, अगर कही पर भाप से जल जाए और त्वचा कटी ना हो, आप जहां जला हो उस हिस्से को 5 मिनट तक ठण्डे पानी में डुबा कर भी रख सकते है, ध्यान रखे भाप से जले पर कभी भी बर्फ नहीं लगनी चाहिए, बर्फ रक्त के संचार को कम कर देता है और त्वचा को नुकसान पहुंचता है ।
- अगर त्वचा कही से छिली न हो तो टूथपेस्ट का भी प्रयोग कर सकते है यह त्वचा को आराम पहुंचता है ।
- दूध में जले हिस्से को 10 से 15 मिनट तक डूबा कर रखे, अगर ऐसा करना सम्भव न हो तो किसी साफ कपडे को दूध में भिगो कर जले हुए हिस्से पर भी रख सकते है।
- टी बैग भी हल्के जले पर बहुत अच्छा असर करता है, 3 – 4 टी बैग ले कर ठन्डे पानी मे डाल ले , तैयार ब्लैक टी को जले हिस्से पर लगाए अगर जले हिस्से को डुबो कर रख सकते हो तो बहुत ही अच्छा होगा ।
- शहद को अगर कम जले हिस्से पर लगाया जाये तो बहुत ही जल्दी असर करता है और दर्द मे भी आराम मिलता है।
कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें।
Read More