तिल के फ़ायदे – Sesame home remedies

1755
Sesame home remedies
Sesame home remedies

तिल के फ़ायदे – Sesame home remedies

  • सामान्यतः स्त्रियों में प्रसव उपरांत कैल्शियम की कमी हो जाती है ऐसे में लगभग नित्य आधे चम्मच तिल का सेवन उत्तम है। इसे आप किसी भी रूप में अपने आहार में शामिल कर सकते है।
  • जिन लोगो को मूत्र अधिक मात्रा में आता है उनके लिए तिल के लड्डू का सेवन लाभदायक है।
  • तिल के तेल की मालिश से शरीर की शुष्कता समाप्त होती है।
  • सुखी खांसी में तिल व मिश्री मिलकर खाना लाभप्रद है।
  • तनाव, डिप्रेशन ,मानसिक रोगी के लिए तिल का सेवन उत्तम है नित्य थोड़ी मात्रा में तिल सेवन आपको तनाव मुक्त करने में सहायक है।
  • जिन बहनों को अल्प मासिक-धर्म की शिकायत है वे 1 गिलास पानी में लगभग 4 चम्मच तिल ,5 काली मिर्च, गुड़ डालकर 5 मिनट कम आंच पर उबाले, गुनगुना पिए । मासिक धर्म आने से 15 दिन पहले पिए, मासिक धर्म खुलकर आएगा।
इसे भी पढ़ेंः    वरुण मुद्रा करने का तरीका और लाभ  - Varun Mudra steps and benefits in Hindi
कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। Read More