मजबूत, लंबे, घने और काले बाल पाने का असरदार घरेलु नुस्खा

766
टूटते झड़ते बालों को यूं बनाएं घना और मजबूत
टूटते झड़ते बालों को यूं बनाएं घना और मजबूत

ककड़ी का रस बालों में लगाए, कुछ देर बाद धो ले, बाल मज़बूत और घने हो जाएंगे। इस में मौजूद सिलिकन और सल्फर बालों की वृद्धि में सहायक है।

प्याज लगाने से बालों में मजबूती आती है। सप्ताह में 3 बार प्याज का रस सिर में लगाएं। कुछ ही दिनों में आपके बाल मजबूत हो जाएंगे।

सिर में एलोवेरा जेल से मसाज करें। फिर 1 घंटे के बाद किसी हल्के शैंपू से बालों को धो लें।

इसे भी पढ़ेंः    चावल के मांड के फायदे - Chawal ka paani ya maand ke fayde
कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। Read More