हिचकी रोकने का अचूक उपाए

1294
हिचकी रोकने का अचूक उपाए
हिचकी रोकने का अचूक उपाए

एक कप पानी में दो इलायची और दो लोंग अच्छे से उबले
जैसे चाय को उबलते है, अब इसे छान कर पी ले,
इसे आप दिन में दो तीन बार भी पी सकते हैं।
हिचकी शुरु होते ही एक चम्मच शक्कर तुरंत मुंह में डाल लें। हिचकी तुरंत बंद हो जाएगी।
दालचीनी के एक टुकड़े को मुंह में रखकर कुछ देर तक चूसने से भी हिचकियां आनी बंद हो जाती हैं।
हिचकी को रोकने के लिए काली मिर्च का चूर्ण बनाकर शहद के साथ खाएं। इससे आपकी हिचकियां तुरंत रूक जाएगी।

इसे भी पढ़ेंः    किडनी की पथरी kidney stones - Symptoms and causes in Hindi
कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। Read More