आँवले से वाले फायदे
1 आंवले के नित्य सेवन से आँखों रोशनी में बढ़ोतरी होती है।
2 आंवले के नित्य सेवन से स्मरणशक्ति में बढ़ोतरी होती है।
3 आंवला हमारे रक्त को साफ कर, रक्त की बढ़ोतरी में भी प्रभावशाली है।
4 आंवला हमारे शरीर में से बैड कोलेस्ट्रॉल कम कर हमारे शरीर में गुड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को बढ़ाता है और हमारे हृदय की सेहत को स्वस्थ बनाए रखता है।
5 आंवले और शहद मिला कर सेवन करने से लेडीज़ में आने वाली दुर्बलता,चककर आना दूर होती है।
6 आंवले का सेवन हमारे पाचन को दुरुस्त करने में सहायक है,यह हमारे पाचन को स्वस्थ रखने में सहायक है।
7 यह हमारी भूख को भी बढ़ाता है यह पेट से जुड़ी अनेक बीमारियों मे बड़ा फायदा देता है।
8 आप इसे किसी भी रूप में खा सकते हैं जैसे कि आंवले का चूर्ण, आंवले का रस, आंवले का मुरब्बा या फिर चमनप्राश।
9 यदि आप कब्ज की समस्या से पीड़ित हैं, तो आप प्रतिदिन एक से दो आंवले अपनी डाइट में जरूर से शामिल करें। इससे आपकी कब्ज की परेशानी समाप्त होगी।
10 डायबिटीज के लिए है काफी प्रभावशाली है आंवले में क्रोमियम नामक एक तत्व पाया जाता है, जो डायबिटीज के रोगी के लिए चमत्कारिक रूप से कार्य करता है और उनकी सेहत को बड़ा फायदा पहुंचाता है।
11 आंवले का सेवन हमारे रक्त में शुगर की मात्रा को कम करता है।
12 आंवले के सेवन से बच्चों का तुतलाना दूर होता है।
आँवले के फायदे Health Benefits of Gooseberry(Amla)
कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें।
Read More







































