पाए झुर्रियों से छुटकारा – Wrinkle free face with simple home remedies

16133
पाए झुर्रियों से छुटकारा - Wrinkle free face with simple home remedies
पाए झुर्रियों से छुटकारा - Wrinkle free face with simple home remedies

पाए झुर्रियों से छुटकारा – Wrinkle free face with simple home remedies

बढ़ती उम्र के साथ आपकी त्वचा ढीली पड़ने लगती है, आज हर कोई जवां बने रहना चाहता है इसके लिए तरह तरह की क्रीम्स प्रयोग करता है, आईए आज हम आपको जवां रहने के कुछ आसान तरीकों से रूबरू कराये ।

  • एक चम्मच बादाम रोगन, थोड़ा सा बेसन, चुटकी भर हल्दी, आधा चम्मच नीबूं का रस और एक से दो चममच
    दूध डालकर चेहरे और गर्दन पर लगाय पैक सूखने पर गीले हाथ से मसाज कर के उतारे। यह प्रयोग सप्ताह में 2 -3 बार करे।
  • 2 चम्मच गाजर के रस में 1 चम्मच शहद मिला कर 15 से 20 मिनट के लिए लगाय, इससे त्वचा को पोषण मिलेगा और झुर्रियों समाप्त होगी।
  • आधे केले को मथकर उसमे एक चम्मच मिल्क पॉवडर मिला कर चेहरे और गर्दन पर लगाय 20 मिनट बाद धो ले, निरंतर प्रयोग से झुर्रियों समाप्त होगी।
इसे भी पढ़ेंः    मुँहासे एवं कील घर बैठे दूर - How to get rid of Pimples fast
कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। Read More