तरबूज का शर्बत – Watermelon Juice Recipe

1462
तरबूज का शर्बत - Watermelon Juice Recipe
तरबूज का शर्बत - Watermelon Juice Recipe

तरबूज का  शर्बत – Watermelon Juice Recipe

सामग्री :

  • 2-3 किग्रा ‍ताजा फ्रेश कटा हुआ तरबूज
  • 1 नींबू
  • 1 कप आइस क्यूब्स
  • स्वादानुसार शक्कर
  • पाव चम्मच काली मिर्च पावडर पुदीना पत्तियां।

विधि :
सबसे पहले तरबूज को धोकर, छिलकर उसके छोटे-छोटे टुकड़े कर लीजिए।
अब मिक्सी में पीस लीजिए।
जब तरबूज के गूदा का ज्यूस तैयार हो जाए, तब इसे छलनी में छान लीजिए और इसमें नींबू निचोड़ें और अच्छे से मिलाइए।
अब इसे कांच के गिलास में डाल दीजिए।
ऊपर से आइस क्यूब्स डालिए, काली मिर्च पावडर डाल कर, पुदीने की 2-3 पत्तियों से सजाइए।
तैयार है तरबूज का ठंडा-ठंडा शर्बत।

इसे भी पढ़ेंः    लिवर सिरॉसिस - Liver Cirrhosis in Hindi
कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। Read More