टेस्टी आँचरी पराठा Tasty achari paratha

1513
टेस्टी आँचरी पराठा Tasty achari paratha
टेस्टी आँचरी पराठा Tasty achari paratha

टेस्टी आँचरी  पराठा Tasty achari paratha

सामग्री :

  • 300 ग्राम आटा
  • आम के अचार का मसाला 4 चम्मच
  • बारीक कटे प्याज़
  • बारीक कटी हरी मिर्च
  • तेल चार टेबल स्पून
  • नमक स्वादानुसार
  • देसी घी २ चम्मच

विधि :

आटा गूंथते समय इसमें हल्का नमक और तेल मिला लें
गूंथे हुए आटे को 20 मिनट के लिए रख दें.
अब आटे की लोई लेकर उसे बेलें.
बेले हुई रोटी में बारीक कटे प्याज़, हरी मिर्च,अचार का मसाला और आवश्यकतानुसार नमक   मिलाएं, अब इसे फोल्ड करते रहें.
फिर फोल्ड की गई रोटी का रोल बनाएं. रोल को बेल लें. इसमें अलग से परतें नजर आने लगेंगी.
अब इसे गर्म तवे पर घी लगाकर सेंक लें.
गर्मागर्म पराठे को दही या चटनी के साथ सर्व करें.

इसे भी पढ़ेंः    पनीर बटर मसाला - paneer butter masala
कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। Read More