पायरिया होने पर करे ये उपाय , Pyorrhea Treatment Medicine

217
pyorrhea
pyorrhea

पायरिया होने पर करे ये उपाय , Pyorrhea Treatment Medicine

  1. पायरिया होने पर देसी घी में  कपूर मिलाकर दिन में तीन या चार बार लगाए लार गिरते रहे। फिर कुल्ला कर ले।
  2. एक भाग नमक और दो भाग फ़िटकरी से मसूड़ों पर तीन बार मसाज करे ,अब एक गिलास गर्म पानी में पांच ग्राम फ़िटकरी डालकर कुल्ला करे। इससे दाँत व् मसूड़े मज़बूत भी होंगे।
  3. अरंडी के तेल में कपूर मिलाकर सुबह शाम मसाज करे फिरगर्म पानी से  कुल्ला कर लें।
  4. पान में चने की दाल के बराबर कपूर डालकर चबाए और थूक बाहर निकालते जाये। इससे लाभ मिलेगा।
  5. करमकल्ला या पत्ता गोभी के कच्चे पत्ते खाने से पायरिया और दाँतो के रोगों  में लाभ मिलता है।
  6. नीम के पत्तियों का रस  मसूड़ों के चारों तरफ लगाएं और  10 से 15 मिनट लगाएं रखे और इसके बाद  गुनगुने पानी से कुल्ला करें।

पायरिया या दांतों की सभी परेशानियों से बचने के लिए दाँतो को नियमित  सुबह शाम ब्रश करे। समय समय पर सरसों के तेल में नमक मिलाकर अँगुली से मसाज करे। बीच बीच में नीम का दातुन करे इससे मुँह की बदबू ,मुँह के रोग दूर होते है, दाँत और मसूड़े स्वस्थ रहते है और पेट की रोग भी दूर होते है।

इसे भी पढ़ेंः    जल्दबाजी में ना करें ये गलतियां Don't make these silly mistakes
कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। Read More