कनखजूरा काटेे तो क्या करे

641
कनखजूरा काटेे तो क्या करे
कनखजूरा काटेे तो क्या करे

कनखजूरा काटे तो एक चमच हल्दी, एक चमच सेन्धा नमक को गाय के घी में मिला कर लेप बना ले और काटे हुए जगह पर लगाए, इससे जहर नहीं फैलता।
कनखजूरे के काटने पर तुरंत प्याज व् लहसुन को पीसकर उस जगह पर लगाएं। इससे भी उसका जहर नहीं फैलेगा।
अगर कनखजूरा आपके कान में चला जाएं तो तुरंत पानी में सेंधा नमक मिलाकर कान में डालें। ऐसा करने से कनखजूरा मर जाएगा या फिर पानी के साथ ही बाहर आ जाएगा।

इसे भी पढ़ेंः    जानिए, कच्चे आम के यह बेहतरीन फायदे - know the benefit of row mango
कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। Read More