अमलताश – एक नाम अनेक इलाज – Cassia fistula amaltas

3986
cassia fistula amaltas
cassia fistula amaltas

अमलताश – एक नाम अनेक इलाज – Cassia fistula amaltas

  • अमलताश की छाल से घाव को धोने पर संक्रमण से बचाव होता है ।
  • पेट फूलना, एसीडिटी में अमलताश के फल का गूदा नाभी पर लेप करे, अच्छे से इस गूदे से मालिश करें । नियमित प्रयोग से पेट फूलना, एसीडिटी से छुटकारा मिलेगा।
  • अमलताश की फली लगभग 2 इंच ले, इस का गूदा मसल ले, एक गिलास पानी में उबाले, जब पानी आधा रह जाय, ठंडा कर के सेवन करे। पुरानी कब्ज़ दूर होती है।
  • अमलताश के फूलों का गूदा 2 ग्राम गुनगुने पानी से लेने से जमी कफ बाहर आती है। यह अस्थमा रोगी के लिए लाभदायक है ।
  • अमलताश की जड़ का काढ़ा बनकार पीने से गले की खराश दूर होती है ।
  • अमलताश के फूलों का गूदा रात को भीगा कर सुबह मसल कर शहद मिला कर लेने से प्रमेह, ल्यूकोरिया की समस्या दूर होती है ।
  • अमलताश के बीज को भून कर मिश्री के साथ मिलकर प्रतिदिन सुबह शाम सेवन से यौन दुर्बलता समाप्त होती है ।
इसे भी पढ़ेंः    वायुमुद्रा के लाभ Benefits of Vaayu Mudra
कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। Read More