उपवास के स्वास्थ्य लाभ – Fasting is good for health

2272
Health benefit of fasting
Health benefit of fasting

उपवास के  स्वास्थ्य लाभ – Fasting is good for health

  • शरीर की शुद्धि के लिए उपवास से बढ़कर कोई अन्य विधि नहीं है। उपवास ना केवल आध्यात्मिक दृष्टी से लाभकारी है, अपितु शरीर को स्वस्थ और निरोगी बनाय रखने में सहायक है।
  • उपवास तन और मन दोनों की लिए उपयोगी है। उपवास से शरीर की शक्ति आंतरिक शुद्धि में लग जाती है, और हमारे आंतरिक यंत्रों को आराम मिलता है।
  • वर्तमान की भाग दौड़, जंक-फ़ूड, समय-असमय भोजन करना से तन रूपी मशीनरी ख़राब स्थिति में आ जाती है।इस मशीन को विश्राम व्रत के रूप में दे सकते है।
  • जिस प्रकार रात को सो-कर हम अपने तन को आराम देते है, उसी प्रकार आंतरिक मशीन को विश्राम व्रत के रूप में दे सकते है।
  • हमें भोजन तभी करना चाहिए जब हमें भूख हो। जबरदस्ती खाये भोजन से लाभ कम हानि अधिक होती है।
  • शरीर की छोटी छोटी बीमारियाँ उपवास से ठीक हो जाती है, जैसे सिर दर्द, पेट-दर्द, अपच, ज़ुकाम, सर्दी आदि ।
  • सप्ताह में 1 दिन रखा गया उपवास आंतरिक अंगों को आराम दे, आपको स्वास्थ्य लाभ देता है।
इसे भी पढ़ेंः    हर दोहे में एक इलाज - Healthy Tips with Doha
कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। Read More