फ्राइड रवा इडली – Fried Rava idli recipe in hindi

19539
fried rava idli recipe in hindi
fried rava idli recipe in hindi

फ्राइड रवा इडली – Fried Rava idli recipe in hindi

रवा इडली बनाने की सामग्री :

  • सूजी – 1 कटोरी
  • दही – 1 कटोरी
  • पानी – 1 कटोरी
  • नमक -1/4 चम्मच
  • इनो – 1 सेशे

तड़के के लिए :

  • राइ -1चम्मच
  • करी पत्ते -8-10
  • आयल -1 चम्मच
  • शिमला मिर्च -आधी कटोरी बारीक कटी
  • गाजर -2 बारीक कटी
  • प्याज़ -2 बारीक कटी
  • बीन्स -आधी कटोरी बारीक कटी
  • हरी मिर्च-1 बारीक कटी(चाहे तो )
  • काली मिर्च -1/4 चम्मच
  • नमक -1/4 चम्मच मसाले के लिए
  • हरा धनिया -सजाने के लिए

रवा इडली बनाने की विधि :

एक बड़े बाउल में सूजी,दही पानी और नमक डालकर आधा घंटा रखें।
अब इडली के साँचे को ग्रीस करे।
सूजी के बैटर में इनो डालकर चम्मच से मिलाये और तुरंत चम्मच से साँचे में डाल दें।
अब प्री हीट माइक्रोवेव में 3 से 4 मिनट तक या कुकर में गर्म पानी में स्टैंड रखकर स्टीम में 15 से 20 कम आंच में पकाये ।
बाहर निकल कर चेक करें यदि टूथपिक या चाकू साफ़ निकल आय तो, समझे रवा इडली
तैयार है।
ऐसी प्रकार सारी रवा इडली बना ले।
एक अलग पैन में आयल ले गर्म होने पर इस में राइ तड़के करी पत्ता डाले।
अब पैन में हरी मिर्च, प्याज़, गाजर, बीन्स, शिमला मिर्च डाले और 2 मिनट तक भूनें ।
इस मसाले में नमक ,काली मिर्च डालकर मिलाये।
अब 1 मिनट के लिए ऐसे ढक दें , अब इस मसाले में एक इडली के 4 भाग कर के डालें।
हलके हलके स्पून से हिलाये, हरे धनिये से सजाए ।
नारियल की चटनी के साथ रवा इडली सर्व करें।

इसे भी पढ़ेंः    घर पर ही बनायें बिना अंडा के नट्स केक बनाने की विधि - Egg less Fruit & Nut Cake recipe in Hindi

(सब्जियाँ बारीक काटे अन्यथा पकने में समय लगेगा या कच्ची रह जाएगी )

कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। Read More