Vomiting in Pregnancy – गर्भावस्था में उल्टी

1320
vomiting in pregnancy
vomiting in pregnancy

गर्भावस्था में उल्टी – Vomiting in Pregnancy

  • गर्भावस्था में उल्टी की समस्या अक्सर स्त्रियों में पाई जाती है ऐसे में प्रतिदिन 2 आंवले के मुरब्बे का सेवन करे शीघ्र लाभ होगा।
  • गर्भावस्था में वमन होने पर 2 लौंग पीसकर शहद के साथ चटाएं ,वमन बंद हो जाएगा।
  • सूखा धनिया कूटे,पीसे और इसकालगभग 30 ग्राम पानी पिलाने से गर्भावस्था में होने वाली उल्टी बंद हो जाएगी।
  • गर्भावस्था में नित्य नारियल पीने से सुंदर संतान का जन्म होता है।
  • गर्भावस्था में कच्चा नारियल लाभप्रद है और नारियल का गोला और मिश्री 25 -25 ग्राम खाने से प्रसव में दर्द नहीं होता।
इसे भी पढ़ेंः    अपान वायु मुद्रा के लाभ Benefits of ApaanVaayu Mudra
कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। Read More