तवा ब्रेड पिज़्ज़ा – 2 मिनट रेसिपी – Tawa Bread Pizza recipe
तवा ब्रेड पिज़्ज़ा बनाने के लिए :
- ब्राउन ब्रेड स्लाइस -4
- मोजरेला चीज़
- शिमला मिर्च -2 चम्मच लम्बे स्लाइस में कटी
- प्याज़ -2 चम्मचलम्बे स्लाइस में कटी
- टमाटर -2 चम्मच लम्बे कटी (बिना बीज का )
- नमक – चुटकी भर
- काली मिर्च -चुटकी भर
- सॉस सर्विंग की लिए
तवा ब्रेड पिज़्ज़ा बनाने की विधि :
ब्रेड पर चीज़ कद्दूकस कर के डालें।
इस पर प्याज़ ,शिमला मिर्च ,टमाटर डालें।
नमक, काली मिर्च डालें।
अब तवे पर हल्का सा घी लगा कर गर्म करें।
इन ब्रेड स्लाइसेस तवे पर रखें ऊपर से ढकें और हल्की आंच पर 1 से 2 सेकें।
ढकने से चीज़ मेल्ट हो जाएगी और ब्रेड क्रिस्प हो जाएगी।
चाहे तो सीजनिंग डालें, सॉस के साथ सर्व करे।
कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें।
Read More