ऊनी कपड़ों से होने वाली एलर्जी – Skin allergy in winter

1064
ऊनी कपड़ों से होने वाली एलर्जी - Skin allergy in winter
ऊनी कपड़ों से होने वाली एलर्जी - Skin allergy in winter

ऊनी कपड़ों से होने वाली एलर्जी – Skin allergy in winter

सर्दियों के मौसम में कई बार आपकी स्किन ऊनी कपड़ों से लाल हो जाती है, दाने निकल आते है खुजली या छींकों की शिकायत भी हो जाती है।ये शिकायत अधिकतर उन लोगों को होती है जिनकी सिकन सेंसिटिव हो या रूखी (ड्राई)हो।ऐसे में हमें अपनी स्किन का ख्याल रखना चाहिए।

  • नहाने के बाद शरीर को भली-भांति पोंछ ले और अपने तौलिये को आप नियमित रूप से साफ रखे |
  • नहाने की बाद मोइस्चराइसर क्रीम ,बॉडी लोशन का प्रयोग अवश्य  करे।
  • स्किन एलर्जी होने की दशा में सूती (कॉटन )इनर वियर पहनना अनिवार्य है जिससे ऊनी कपडे और इसका रेशा सीधे स्किन के  संपर्क में न आये।
  • एलर्जीक स्किन होने पर आप ऑलिव ऑयल से मसाज कर सकते है ,इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन -इ होता है जो स्किन केयर के लिए उपयोगी है।
  • स्किन के सूखेपन पर ध्यान दें यथा  संभव उसकी नमी नहीं खोने दें ऐसा करने के लिए आप ग्लिसरीन और गुलाबजल स्किन  पर लगा सकते है |
  •  (सर्दियों का कोई भी कपडा बिना धूप  लगवाए न पहने जिससे उसमे यदि कोई कीटाड़ु  मौजूद हो तो वह आपकी स्किन को नुकसान न पहुचाये। )
इसे भी पढ़ेंः    पानी कब- कब न पिए - When And How To Drink Water
कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। Read More