भूख ना लगे तो करे ये उपाय – Bhukh badhane ke gharelu upay

26733
bhukh badhane ke gharelu upay
bhukh badhane ke gharelu upay

भूख ना लगे तो करे ये उपाय – Bhukh badhane ke gharelu upay

  • अनार का रस निवाय मुँह सेवन करने से पेट के रोग समाप्त होंगे,भूख खुलकर लगेगी।
  • 10 मुनक्के और 5 काली मिर्च गर्म करके सुबह-शाम लेने से भूख बढ़ती है।
  • संतरे के रस में काला नमक और काली मिर्च डालकर सेवन करे ,पेट साफ़ होगा साथ ही भूख खुलकर लगेगी।
  • 7 दाने सुखी मेथी को थोड़े से शुद्ध घी के साथ सेंक ले ,जब इसका रंग लाल हो जाय तो उतारकर ठंडा कर ले ,इसे पीस कर 5ग्राम शहद से ले लेवे ,एक माह तक सेवन करे ,पेट के रोग दूर होंगे और भूख खुलकर लगेगी।
  • जिन लोगों को भूख नहीं लगती,वे खाने के साथ प्याज़ पर काला नमक ,काली मिर्च और नीबूं डालकर खाये,इससे पेट ठीक रहेगा और भूख खुलकर लगेगी।
इसे भी पढ़ेंः    हार्ट अटैक से बचने के अचूक उपाए - Tips to Prevent Heart Disease And Stroke naturally
कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। Read More