सरल घरेलु उपाय , रोग भगाय – Simple home remedies for Healthy Life

3578
simple home remedies for healthy life
simple home remedies for healthy life

सरल घरेलु  उपाय , रोग भगाय –  Simple home remedies for Healthy Life

तुलसी द्वारा कान के दर्द दूर
कान के दर्द में तुलसी के ताज़ा पत्तों का रस गर्म करके 2-2 बूंदे कान में डालने से तुरंत लाभ मिलेगा।
दन्त दर्द होने पर तुलसी के पत्तों और काली मिर्च की गोली बनकर दांत के नीचे रखने से दर्द दूर होता है।

मुलहठी द्वारा  मुंह में छाले
मुंह में छाले होने पर मुलहठी पर शहद लगाकर चूसे ,कुछ ही समय में आराम मिलेगा।
लगातार खांसी आने पर मुलहठी का टुकड़ा मुंह में रखकर चूसते रहे ,खांसी रुक जाएगी।

नीम द्वारा दाद  मलेरिया या सामान्य बुखार ठीक
दाद होने पर नीम के पत्तों पेस्ट दही में मिलकर उस स्थान पर दिन में २ बार लगाय ,जल्दी लाभ मिलेगा।

मलेरिया या सामान्य बुखार में नीम के पत्ते ,निबोली ,तुलसी ,चिरयता और सौंठ बराबर मात्रा में पानी में डालकर उबाले ,जब तक पानी आधा न रह जाए ,इसे झानकार 3-4 बार 1-1 चम्मच रोगी को दे ,लाभ होगा।

एलोवेरा द्वारा गाँठ समाप्त
शरीर में कही गाँठ हो जाए ,एलोवेरा के गूदे में हल्दी और लहसुन मिलाकर गर्म करके लगाय ,ऐसा करने से गाँठ समाप्त हो जाएगी।
एलोवेरा के गूदे में हल्दी और पिसा जीरा डालकर सूजन वाले स्थान पर लगने से सूजन दूर होगी। यह प्रयोग 2-3 बार करे।

इसे भी पढ़ेंः    छोटी इलायची खाने के बड़े फायदे

एरण्ड का तेल द्वारा सुन्दर, घने व काले बालव पायरिया दूर
जिनकी पलकों या भौहों में बाल कम हो ,जिन शिशुओं के सिर पर कम बाल हो ,वे नियमित रूप से एरण्ड के तेल से मालिश करे ,सुन्दर, घने व काले बाल आने लगेंगे।

एरण्ड का तेल व कपूर पीसकर नित्य मसूड़ों की मालिश करने से पायरिया समाप्त होता है।

कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। Read More