कच्चे केले के कटलेट (व्रत )

2327
Raw Banana Cutlet
Raw Banana Cutlet

कच्चे केले के कटलेट की सामग्री (Raw Banana Cutlet):

  • कच्चा केला 2-3
  • आलू 2 (उबले )
  • सिंघाड़े का आटा 2 बड़े चम्मच
  • सेंधा नमक स्वादानुसार
  • काली मिर्च 2 बारीक कटी
  • हरा धनिया 2 चम्मच बारीक कटी
  • हरी मिर्च 2 बारीक कटी
  • तेल तलने के लिए

बनाने की विधि :
कच्चा केला धो कर दोनों सिरों से काट ले एक बर्तन में रख कर प्रेशर कुक करे और स्टीम में पकाए
केले को छीले और आलू के साथ मेश कर ले
अब इस मिक्सचर में सेंधा नमक ,काली मिर्च ,हरा धनिया ,हरी मिर्च और सिंघाड़े का आटा मिलाये और गूँथे
अब इन्हें मन चाहा कटलेट का आकार दे
एक कढ़ाही में तेल गर्म करे और इन कटलेट को डीप फ्राई करें ,जब तक सुनहरी न हो जाए
एक टिशू पेपर पर निकले
हरी चटनी के साथ गर्मागर्म सर्व करें

इसे भी पढ़ेंः    केसर मलाई लड्डू व्रत स्पेशल - Kesar Malai ladoo recipe in hindi
कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। Read More