पुदीना के फायदे, उपयोग और औषधीय लाभ गुण Benefits of mint leaves in Hindi

174

पुदीना के  लाभ:

पुदीना को अक्सर हम चटनी के रूप में प्रयोग करते है परन्तु इसके एक दैनिक जीवन में अनेको लाभ होते है।
इसलिए हमे पुदीने का मौसम आने पर इसका प्रयोग अवश्य करना चाहिए और इससे से लाभ लेने चाहिए। मिंट पत्तियों का उपयोग खाने के बाद ताजगी का अनुभव कराता है, जिससे व्यक्ति सक्रिय और प्रेरित महसूस करता है।

हिचकी में लाभकारी

यदि किसी व्यक्ति की हिचकी बंद न हो रही हो तो पुदीने के पत्ते को चूसे, आराम मिलेगा।

उलटी की समस्या में लाभकारी 

यदि किसी व्यक्ति को उलटी की समस्या हो जाती है तो पुदीने के पत्तो का कड़ा बनाकर सेवन करे, उलटी रूक जायगी।

stomach pain

पाचन सम्बन्धी समस्याओं

  • मिंट पत्तियों में विटामिन्स, मिनरल्स, और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो पाचन को सुधारते हैं, पेट की समस्याओं को दूर करते हैं, और सामान्य स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं।
  • यदि आपका पाचन ठीक  नहीं रहता,अक्सर अपच ,पेट में गडबडी की समस्या रहती है, तो पुदीना का प्रयोग लगातार अपने भोजन में करे ,यह आपके पाचन सम्बन्धी समस्याओं में सुधार करेगा। ।
  • यदि कभी अधिक खाने से तला हुआ और मसाले दार  खाने से पेट में गड़बड़ी ,अपच या  बदहजमी हो जाये तो पुदीने के काढ़े  में नमक काली मिर्च मिलकर सेवन करे आराम मिलता है।
  • मिंट पत्तियाँ पाचन को बढ़ाती हैं, विषैले पदार्थों को नष्ट करती हैं, और गैस और एसिडिटी को कम करती हैं।
इसे भी पढ़ेंः    पेशाब में जलन दूर करने के उपाय - Home Remedies for Pain and burning during urination

चोट से जमा खून को पिघल में लाभकारी

यदि किसी व्यक्ति को चोट लगे तो जमा रक्त पुदीने का अर्क पीने से पिघल जाता है।

दिल के स्वास्थ्य

मिंट पत्तियों में मौजूद फोलिक एसिड और एंटीऑक्सीडेंट्स दिल के स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद कर सकते हैं और हृदय संबंधी समस्याओं को कम करने में सहायक हो सकते हैं।

भूख को बढ़ाने का उपाए 

यदि किसी व्यक्ति को भूख न लगे या कम लगती हो तो कुछ समय तक पुदीना का प्रयोग लगातार अपने भोजन में करे।

कीड़ा कटे तो क्या करे 

यदि कोई कीड़ा काट ले  और जलन हो तो उस स्थान पर सूखे पुदीने का पाउडर रगड़ दे  ने से , जलन दूर हो जायगी।

Mouth Ulcers muh mein chhale

मुँह में छाले

यदि मुँह में छाले हो जाये तो पुदीने को  पानी  में उबाल कर कड़ा बना ले और इससे गरारे करे और कुछ देर पानी को मुँह में रखे। छाले ठीक हो जायगे।

सर में दर्द

यदि आपके सर में दर्द हो तो आप सूखे पुदीने के पत्ते की चाय बना कर पिए ,सर दर्द में आराम मिलेगा।

teeth pain

दाँत में दर्द का उपाये 

यदि किसी को दाँत में दर्द हो ,तो सेंधा नमक सूखे पुदीने का पाउडर और सरसों का तेल मिलाये और उंगलीसे सुबह शाम मंजन करे दर्द दूर हो जायगा।

इसे भी पढ़ेंः    तुलसी फेस पैक - Tulsi Face Pack

ज़ख़्म या घाव भरने का उपाये 

कभी कई ज़ख़्म या घाव भर न रहा हो, या उसमे से बदबू आ रही हो तो पुदीने का पेस्ट लगाने से घाव भरने लगता है।

लड़कियों को उन  दिनों  में होने वाले दर्द या ऐठन  में  पुदीने के काढ़े का सेवन करने से लाभ होता है।

पेशाब में जलन का इलाज 

यदि किसी व्यक्ति को पेशाब करते समय जलन हो, पुदीने के पत्तो का कड़ा बनाकर सेवन करे।

face acne

चेहरे के दाग धब्बे

चेहरे के  दाग धब्बे /मुँहासे में उस स्थान पर पुदीने का रस लगाकर छोड़ दे 15 मिनट  बाद चेहरा धो ले ,लगातार १० दिन तक प्रयोग करे लाभ होगा।

श्वासन और मुंह की सुगंध

मिंट का आरोमा श्वासन को स्वच्छ करता है और मुंह की बदबू को दूर करता है।

 

ताजा जल जीरा बनाने की विधि। ………..

कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। Read More