अक्सर हम जल्दी जल्दी में कुछ ऐसी गलतियां कर देते है ,जो हमारी स्किन को नुकसान पहुँचाती है इसलिए जब भी हल्दी लगायें तो इस तरह की गलतियों को करने से बचें।
- हल्दी खुद में पूर्ण है। इसके साथ अन्य कोई चीज मिलाने की जरूरत नहीं है। मलाई, हल्दी और गुलाबजल को मिक्स करें। इनके अलावा कोई भी अन्य चीज ना मिलाएं।
- कई बार लोग हल्दी फेस पैक लगाने के बाद एक घंटे तक लगे रहने देते हैं। जबकि ये गलत है। हल्दी के फेस पैक को बीस मिनट से अधिक लगाकर नहीं रखना चाहिए। इस पेस्ट को चेहरे पर ज्यादा देर तक लगाए रखने पर चेहरा पीला पड़ जाता है।
- फेस पैक से चेहरे को धोने के लिए हमेशा ठंडे पानी का इस्तेमाल करें। साथ ही इसे आराम से धोएं और पेस पैक को कोने-कोने से हटाएं। धोने के बाद चेहरे को मुलायम तौलिये से पोंछ लें।
- अक्सर हल्दी फेस पैक को चेहरे पर लगाने के दौरान लड़कियां गले में इसे लगाना भूल जाती हैं। जिससे चेहरा तो साफ और चमकने लगता है लेकिन गर्दन पहले की तरह काली और बेजान नजर आने लगती है।
- पैक धोने के बाद साबुन का प्रयोग ना करें। कई बार लोग पैक को साबुन से छुड़ाने की कोशिश करते हैं। इससे हल्दी का सारा प्रभाव खत्म हो जाता है।
कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें।
Read More