झटपट ओरिओ केक – Instant Oreo Cake

1845
झटपट ओरिओ केक - Instant Oreo Cake
झटपट ओरिओ केक - Instant Oreo Cake

झटपट ओरिओ केक  – Instant Oreo Cake

ओरिओ बिस्कुट से बनने वाला झटपट केक आपको और आपके बच्चों को जरूर पसंद आयगा।

सामग्री :

  • ओरिओ बिस्कुट -3 छोटे पैक
  • टाइगर बिस्कुट -1 छोटे पैक
  • दूध -1 कप (गुनगुना)
  • पीसी चीनी- 4 चम्मच
  • ईनो -आधी छोटी चम्मच
  • आयल -ग्रीसिंग के लिए

विधि :

सबसे पहले 3  छोटे पैक ओरिओ बिस्कुट और 1 छोटे पैक टाइगर बिस्कुट (या पार्ले जी )को तोड़कर मिक्सर में ग्राइंड कर ले।
ये बिस्कुट आपको पावडर के रूप में मिल जायगे।
इस बिस्कुट के मिक्सचर में आप 1 कप गुनगुना दूध डालकर अच्छे से मिला ले।
याद रहे इसमें बिलकुल  भी लम्पस न आने पाए।
अब इसमें पीसी चीनी डाल कर स्मूथ मिक्सचर बना ले।
(एक बाउल में आयल डालकर अच्छे से ग्रीज़ कर ले और इस पर हाथ से मैदा या आटा स्प्रिंकल कर दे। )
अब इसमें ईनो डालकर पहले से तैयार बाउल में सारा मिश्रण डाल दे,और प्रीहीट कुकर में रख दे।
आप कुकर की सिटी पहले से ही निकल दे।
इसे आप 3 से 4 मिनट हाई स्टीम पर और 15 मिनट लो स्टीम पर  रखे।
अब कुकर खोल कर चाकू की सहायता से चेक करे यदि चाकू साफ निकल आता है तो समझे आपका केक तैयार है,यदि चाकू साफ न निकले तो इसे  कुछ और देर गैस पर कम आंच पर रखे।
बाहर निकाल कर ठंडा करे और सर्व करे।

इसे भी पढ़ेंः    टूटी फ्रूटी केक – Tutty Fruiti Cake Recipe
कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। Read More