हैल्दी स्वीट कॉर्न – healthy sweet corn

1787
healthy sweet corn
healthy sweet corn

हैल्दी स्वीट कॉर्न – healthy sweet corn

  • सवीट कॉर्न -२ कप
  • नमक -स्वादानुसार
  • चिल्ली फ्लेक्स -आधा चम्मच
  • चीनी -आधा चम्मच
  • बटर -एक बड़ा चम्मच
  • सीज़निंग -आधा चम्मच
  • नीबूं का रस -एक बड़ा चम्मच
  • हर धनिया -एक चम्मच

चटपटा कॉर्न  बनाने की विधि :

सबसे पहले कॉर्न को 5 से 7 मिनट तक उबल लीजिए।
सारा पानी निकाल ले।
अब एक गर्म पैन में बटर डाले ,कॉर्न डालकर 1 मिनट तक हिलाये।
अब इसमें चिल्ली फ्लेक्स, चीनी , नमक ,सीज़निंग और  नीबूं का रस  डालकर भुने।
सर्विंग बाउल्स में डाले और हरे धनिये से सजाये।

 

 

इसे भी पढ़ेंः    पाइनएप्पल रायता - Pineapple Raita
कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। Read More