फ्रेश फ्रूट क्रीम – Fresh fruit cream
फ्रेश फ्रूट क्रीम बनने की सामग्री :
- फ्रेश क्रीम – 250 ग्राम
- चीनी – 150 ग्राम
- आम – 1 (कटोरी छोटे स्लाइसेस में कटा)
- सेब – 1 (छोटे स्लाइसेस में कटा )
- पपीता आधी कटोरी (कटा)
- अंगूर – आधी (कटोरी बीच से कटे )
- केला – 2 ( कटा )
- ड्राई फ्रूट सजाने हेतु
- स्ट्रॉबेरीज – 4-5 सजाने के लिए (बीच से कटी )
फ्रेश फ्रूट क्रीम बनाने की विधि :
फ्रेश क्रीम को एक बड़े बाउल में निकाले इस में चीनी मिला ले ।
चीनी बिलकुल मिल जाने पर इस में कटा आम, कटा सेब, कटे अंगूर, कटा पपीता और अंत में केला कट कर डालें ।
सब सामग्री को स्पून से हलके से मिला लें ।
ऊपर से ड्राई फ्रूट, स्ट्रॉबेरीज से सजाए
अब ऊपर फॉयल पेपर या लीड से ढक का फ्रीज़र में फ्रीज़ करे ।
चिल्ड सर्व करे और गर्मियों में फ्रेश फ्रूट क्रीम का आनंद उठाये ।
कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें।
Read More