नाभि में तेल लगाने के फायदे
नाभि आपके शरीर का केंद्र है, पूरे शरीर की लगभग 72000 नस नाड़ियाँ आपकी नाभि से जुडी होती है। यदि रात में सोने से पहले आप नाभि में २ बून्द तेल की डाल कर और पेट की मसाज करे ,तो आपको बहुत फायदा देता है। इससे बालों से लेकर पैरों की एड़ियों तक आपको लाभ मिलता है ,आइये जाने कुछ बातें
नाभि पर तेल लगाने से
फ़टे होंठ ठीक हो जाते
सरसों या नारियल के तेल को नाभि में डालने से फ़टे होंठ ठीक हो जाते है।
बालों का झड़ना
सरसों या नारियल के तेल को नाभि में डालने से बालों का झड़ना दूर होता है।
नींद न आने की समस्या
सरसों या नारियल के तेल को नाभि में डालने से नींद न आने की समस्या दूर होती है।
नाखूनों का टूटना
सरसों के तेल को नाभि में डालने से नाखूनों का बीच में से कटना दूर होता है ,नाख़ून मज़बूत होते है ,उनमे चमक आती है।
आँखों की dryness
सरसों या नारियल के तेल को नाभि में डालने से आँखों की dryness दूर होती है।
अंग में सूजन हो
सरसों के तेल को नाभि में डालने से शरीर में किसी भी अंग में सूजन हो, दूर हो जाती है।
कील मुहाँसे की समस्या
नीम का तेल को नाभि में डालने से कील मुहाँसे की समस्या से छुटकारा मिलता है।
चेहरे के दाग धब्बे
बादाम या नीम के तेल को नाभि में डालने से चेहरे के दाग धब्बे की समस्या नहीं रहती।
चेहरे की रंगत
बादाम के तेल को नाभि में डालने से चेहरे की रंगत बढ़ने लगती है।
पेट दर्द ,कब्ज़ अपच
सरसों या अरण्डी के तेल को नाभि में डालने से पेट दर्द ,कब्ज़ अपच की परेशानी दूर होती है , पाचन ठीक रहता है।
जोड़ो में दर्द
अरण्डी के तेल को नाभि में डालने से जोड़ो में दर्द की परेशानी दूर होती है।
पैरों की फ़टी एड़ियों
सरसों या नारियल का तेल नाभि में डालने से फ़टी ऐड़ियाँ कुछही समय में ठीक हो जायगी और आपके पैर सूंदर और कोमल हो जायगे।