दालचीनी Dalchini

1652
Dalchini
Dalchini

Dalchini

दालचीनी  के लाभ

  • सिरदर्द होने पर दालचीनी को पानी में पीस कर  लेप लगाने से लाभ होगा।
  • कब्ज़ या अजीर्ण में दालचीनी सौंठ ,जीरा ,इलायची को सममात्रा में मिलकर खाये ,लाभ होगा।
  • 4-4 ग्राम सुबह व रात को इसके सेवन से वीर्य में वृद्धि होती है।
  • गले के रोग में दालचीनी का छोटा टुकड़ा मुँह में रखकर चूसे ,खराश दूर होगी।
  • कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए आधा चम्मच दालचीनी लेना लाभप्रद है।
  • दालचीनी व शहद का मिश्रण गुनगुने खाली पेट पानी से लेने से वज़न कम करने में सहायता मिलती है।
  • त्वचा के दाग धब्बे दूर करनेहो तो  इसका लेप लगाने से सहायता मिलती है
  • इसके तेल को दाँत के गड्डे में रखने से दर्द दूर हो जाता है।
  • दाँतो की मज़बूती व मुखशुद्धि के लिए दालचीनी मुँह में रखकर चबाये।

 

 

इसे भी पढ़ेंः    करवा चौथ : जानिए क्‍या है पूजा का समय, कितने बजे उदय होगा चंद्रमा Karva Chauth 2021 Moonrise Time
कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। Read More