पथरी का अचूक इलाज – Kidney Stone

4516
gallbladder / kidney stone
gallbladder / kidney stone

पथरी का अचूक इलाज – Kidney Stone

  • चुकंदर का रस अथवा सूप 30 से 40 मिलिलिटर दिन में 3-4 बार पीने से पथरी निकल जाती है। वृक्क (kidney) की सुजन दूर होती है।यह क्रिया 4 से 5 सप्ताह तक करे , परन्तु इससे मूत्र अधिक आता है ।
  • पथरी के लिए भिन्डी की जड़ का काढ़ा रोगी को दे । भोजन या नाश्ते में भिन्डी का जूस और सब्जी दे ।
  • सहजन की सब्जी किडनी व मूत्राशय की पथरी को तोड़ मूत्र के साथ निकल देती है ।
  • करेले की पत्तियाँ 30 मिलीग्राम ,करेले के 15 ग्राम रस के साथ खा कर ऊपर से 100 ग्राम छाछ पिए ।
  • यह औषधी 3 दिन ले , 4 दिन बाद फिर यह प्रयोग करें । इस दोरान हल्का भोजन ले खिचडी ,दलिया

इससे पथरी बिना कष्ट से निकल जाती है ।

इसे भी पढ़ेंः    फोड़े - फुन्सियाँ घरेलू उपचार - Home Remedies for Boils - foda funsi
कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। Read More