थायोराइड में ज़रूर खाये सिंघाड़ा Useful Water chestnut

1610
सिंघाड़े के ये फायदे कर देंगे आपको हैरान
सिंघाड़े के ये फायदे कर देंगे आपको हैरान

सिंघाड़ा में आयोडीन की मात्रा अधिक होती है जो समस्त गले के रोगों में लाभकारी है।

सूखे सिंघाड़ा के आटे का हलवा कुछ दिन खाने से श्वेत प्रदर (सफ़ेद पानी आना ) दूर होता है।

सूखे सिंघाड़ा के आटे की रोटी नित्य ७ दन तक खाने से भी श्वेत प्रदर (सफ़ेद पानी आना ) दूर होता है।

नीबूं के ताज़े  रस की खछ बूंदो  में सिंघाड़ा घिस कर कुछ दिन लगाने से एक्ज़िमा  दूर होता है, ऐसे लगाने पर पहले कुछ जलन होगी पर बाद में ठंडक मिलती है।

सूखे सिंघाड़ा के आटे की फक्की खा कर ऊपर से दूध पीने से वीर्य में वृद्धि होती है।

इसे भी पढ़ेंः    शून्यमुद्रा के लाभ Benefits of Shuny Mudra
कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। Read More