पनीर के फूल (डोडी) Paneer Ke Phool For Diabetes / Wthania Coagulans

13776
पनीर के डोडी (फूल) Paneer Dodi / Wthania Coagulans
पनीर के डोडी (फूल) Paneer Dodi / Wthania Coagulans

पनीर के फूल का नाम कम लोगो ने ही सुना होगा। पर यह किसी भी किराने की शॉप पर मिल जाते है। पनीर के फूल डायबिटीज में बहुत उपयोगी होते है। इससे डायबिटीज कण्ट्रोल में तो रहती ही है और बॉर्डर लेवल के डायबिटीज रोगी ठीक भी हो सकते है

कैसे उपयोग में ले :
रोज रात को सोने से पहले पनीर के 10 से 12 फूल एक कांच के गिलास में डाल ले। फिर उसमे आधा गिलास तक पानी भर दे। उसके पश्चात् उस गिलास को किसी छलनी से ढक दे। और प्रतिदिन सुबह सुबह खाली पेट भिगोये हुए पनीर के फूलो को छान कर उसका पानी पीवे। इससे डायबिटीज में बहुत फायदा होता है।

डायबिटीज के रोगी अपने रोग के अनुसार इसकी मात्रा कम ज्यादा लें. कम डायबिटीज हो तो कम इस्तेमाल करें. अधिक हो तो ज्यादा इस्तेमाल कर सकते हैं.
ऐसी ही महत्व् पूर्ण जानकारियों के लिए कृपया पेज को लाइक जरूर करें।-

इसे भी पढ़ेंः    कोरोना वायरस से बचने के उपाए - Precautions for Corona Virus
कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। Read More