नस पर नस चढ़ना (माँस-पेशियों की ऐंठन) के घरेलु उपचार – Neuro Muscular Diseases

10780
नस पर नस चढ़ना (माँस-पेशियों की ऐंठन) के घरेलु उपचार - Neuro Muscular Diseases
नस पर नस चढ़ना (माँस-पेशियों की ऐंठन) के घरेलु उपचार - Neuro Muscular Diseases

नस पर नस चढ़ना (माँस-पेशियों की ऐंठन) के घरेलु उपचार – Neuro Muscular Diseases

  • सोते समय पैरों के नीचे मोटा तकिया रखकर सोएं।
  • आराम करें। पैरों को ऊंचाई पर रखें।
  • प्रभाव वाले स्थान पर बर्फ की ठंडी सिकाई करे। सिकाई 15 मिनट, दिन में 3-4 बार करे।
  • अगर गर्म-ठंडी सिकाई 3 से 5 मिनट की (दोनों तरह की बदल-2 कर) करें तो इस समस्या और दर्द – दोनों से राहत मिलेगी।
  • आहिस्ते से ऎंठन वाली पेशियों, तंतुओं पर खिंचाव दें, आहिस्ता से मालिश करें।
  • वेरीकोज वेन के लिए पैरों को ऊंचाई पर रखे, पैरों में इलास्टिक पट्टी बांधे जिससे पैरों में खून जमा न हो पाए।
  • यदि आप मधुमेह या उच्च रक्तचाप से ग्रसित हैं, तो परहेज, उपचार से नियंत्रण करें।
  • शराब, तंबाकू, सिगरेट, नशीले तत्वों का सेवन नहीं करें।
  • सही नाप के आरामदायक, मुलायम जूते पहनें।
  • अपना वजन घटाएं। रोज सैर पर जाएं या जॉगिंग करें। इससे टांगों की नसें मजबूत होती हैं।
इसे भी पढ़ेंः    गर्मियों में होने वाले फोड़े फुंसी - Home remedies for phora and funsi foda
कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। Read More