कॉक्रोच भगाने के लिए कुछ घरेलू टिप्स – how to get rid of cockroach home remedies
जिन स्थानों पर कॉकरोच अधिक आते है उन स्थानों पर आप लौंग के दाने फैला दे ,कॉकरोच वहाँ से भाग खड़े होंगे।
2 बड़े चम्मच बोरिक पाउडर को सूखे आटे में मिलाकर गूंथ लें,आटे की गोलियां बनाकर कॉकरोच की चपेट में आए जैसे किचन की अलमारियों के किनारों पर लगा दे ,जल्द ही कॉकरोच आपका घर छोड़कर भागने के लिए मजबूर हो जाएंगे।यह प्रयोग 6 महीने के बाद फिर दोहराये । बोरिक एसिड पाउडर आपको केमिस्ट शॉप में आसानी से मिल जाएगा।
खीरा एक ऐसा खाद्य पदार्थ है जो जीवाणुओं के विकास को बाधित कर देता है ,जिन स्थानों पर कॉकरोच के छिपे होने की आशंका हो, वहां आप खीरे की स्लाइस रख दें , कॉकरोच भाग जाएंगे।
किचन की कैबिनेट के अंदर रेड वाइन रख दीजिये। बस एक कटोरी में थोड़ी सी वाइन डाल कर वहां पर जहां कॉकरोच का आतंक सबसे ज्यादा रहता है।