हींग के चमत्कारी लाभ – Health benefit of Asafoetida (heeng)

2563
Health benefit of Asafoetida (heeng)
Health benefit of Asafoetida (heeng)

हींग के चमत्कारी लाभ – Health benefit of Asafoetida (Heeng)

  • यदि किसी स्थान पर कांच या कांटा चुभ जाए ,उस स्थान पर हींग का घोल भर दे ,कांटा स्वयं बाहर आ जाएगा।
    मासिक धर्म में दर्द या कम स्राव होने पर हींग का सेवन हितकर है।
  • पेट दर्द ,गैस ,डकारें आने पर गर्म पानी में हींग घोल कर नाभि के चारों ओर मलें व आधा ग्राम हींग नमक के साथ मिलाकर लेने से लाभ होगा । इसके सेवन से भूख भी बढ़ती है।
  • सिरदर्द होने पर हींग को गर्म करके उसका लेप लगाने से फायदा होता है।
  • गर्म पानी में एक चुटकी हींग डाल लें। इस मिश्रण को पीने से गंभीर ब्रोंकाइटिस में राहत मिलती है।
  • दाद, खाज, खुजली जैसे चर्म रोगों में हींग बहुत फायदेमंद है। चर्म रोग होने पर हींग को पानी में घिसकर उन स्थानों पर लगाने से फायदा होता है।
  • खाने से पहले घी में भुनी हुई हींग एवं अदरक का एक टुकड़ा मक्खन के साथ में लेने से भूख ज्यादा लगती है।

(हींग, हरड़, सेंधा नमक, अजवाइन सम-मात्रा में लेना गैस अपच में राम बाण का काम करता है।)

इसे भी पढ़ेंः    लिवर सिरॉसिस - Liver Cirrhosis in Hindi
कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। Read More