क्या आपका बच्चा रात में बिस्तर गीला करता है ? – Does your child wet the bed?
- अक्सर बच्चें रात में बिस्तर गीला कर देते है, ऐसे में जामुन की गुठलियों का चूर्ण बना कर इसमें मिश्री मिला लें (जिससे बच्चे इसका सेवन कर सके)। सुबह शाम 1-1 छोटा चम्मच चूर्ण पानी से दें। एक महीने तक लगातार यह प्रयोग करे। आराम मिलेगा।
- 1 ग्राम आंवला चूर्ण, 1 ग्राम पिसा काला जीरा, 2 ग्राम पिसी मिश्री में मिला कर दे और ऊपर से पानी पिला दे , बिस्तर में मूत्र निकलने का रोग दूर होता है।
- सोते समय शहद का सेवन कराने से बच्चों को नींद में मूत्र निकलने का रोग दूर होता है।
- जिन बच्चों को बिस्तर गीला करने की शिकायत हो उन्हें नित्य 2 छुआरे खिलाए, लाभ होगा।
कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें।
Read More