कॉफी करे उपचार – Health Benefit of coffee

1225
health benefit of coffee
health benefit of coffee

कॉफी करे उपचार – Health Benefit of coffee

  • कॉफी पीने से मानसिक व शारीरिक थकान दूर होती है।
  • तेज़ खाँसी या दमे का दौरा पड़ने पर बिना दूध व चीनी की कॉफी पीने से लाभ मिलता है।
  • तेज़ कॉफी पीने से मदिरा या विष का प्रभाव नष्ट होता है।
  • किसी भी प्रकार का दर्द कॉफी पीने से कम होता है। कॉफी में मौजूद कैफीन स्नायु तंत्र को प्रभावित करती है और दर्द कम होता है।
  • निम्न रक्तचाप को सामान्य करती है कॉफी।
  • घबराहट , उल्टी या वमन की शिकायत होने पर कॉफी लेने के बाद आपको मन प्रसन्न व चित्त हल्का लगता है।
  • (लम्बे समय तक कॉफी पीने से स्नायु तंत्र कमजोर हो जाता है ,इसे औषधी की तरह से ले। )
इसे भी पढ़ेंः    पानी में हल्दी मिलाकर पीने से होते है यह 7 फायदें - A glass of warm turmeric water has many health benefits
कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। Read More