डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, टायफाइड बुख़ार दूर भगाये – Dengue, Chikungunya, Malaria & Typhoid home remedies
बुख़ार
- दस तुलसी के पत्ते ,3 ग्राम सौंठ ,5 लौंग,21 काली मिर्च डालकर 1 गिलास पानी में उबाले जब पानी आधे से थोड़ा रह जाये तो स्वादानुसार मिश्री मिलाकर पिलाये बुखार उतर जायेगा।
- यदि बुखार में घबराहट हो तो तुलसी के पत्तों के रस में शक्कर मिलाकर पिलाये।
मलेरिया
- 60 ग्राम नीम के हरे पत्ते ,4 काली मिर्च के साथ पीस ले ,125 ग्राम पानी मिलाकर पीने से मलेरिया में लाभ होगा।
- 22 तुलसी के पत्ते ,20 काली मिर्च 2 कप पानी में उबाले ,पानी 1/4 रह जाये तो मिश्री मिलाकर गुनगुना पानी पी ले। (यदि खा सके तो तुलसी के पत्तेऔर काली मिर्चचबा कर खा ले। )
निमोनिया
- बच्चों को थोड़ी मात्रा में हींग पानी में घोलकर पिलाने से कफ पतला होकर निकल जाता है। दुर्गन्ध और कीटाणु नष्ट होते है
- तुलसी के पत्ते और काली मिर्च पीस कर पानी में मिलाकर पीने से लाभ होगा।
डेंगू मलेरिया टायफाइड बुख़ार दूर भगाये :
- 5 ग्राम गिलोय, 10 नीम की पत्तियाँ, 2ग्राम सुदर्शन चूर्ण, 8 काली मिर्च, 2 ग्राम चिरैता, 200 ग्राम पानी में उबाले जब इसका आठवां भाग बच जाये तो आंच से उतार ले, सुबह शाम एक सप्ताह तक ले, इसे गर्म करते समय चुटकी भर दालचीनी चूर्ण डालकर पिए।
चिकनगुनिया
- रोगी को नीम के पत्तों को पीस कर उसका रस निकालकर दें।
- गिलोय की डंडी और तुलसी के पत्तों को एकसाथ उबाले , पानी आधा रह जाने पर सुबह शाम पिलाये।
- अधिक से अधिक पेय पदार्थों जैसे पानी ,नारियल पानी का सेवन करे। करेला व पपीता अधिक से अधिक खाएं।
कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें।
Read More