दही के सैंडविच Curd Sandwich

1912
dahee ke sandwitch
dahee ke sandwitch

दही के सैंडविच Curd Sandwich

सामग्री

1. आठ ब्रेड स्लाइस
2. डेढ़ कप गाढ़ा दही
3. एक बड़ा गाजर बारीक कटी हुई
4. एक शिमला मिर्च बारीक कटा हुई
5. एक टमाटर  बारीक कटा हुई
6. एक हरी मिर्च  बारीक कटी हुई
7. एक चम्मच बारीक कटा हुई अदरक
8. एक चम्मच बारीक कटी हुई धनिया
9. एक चौथाई छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
10. चुटकीभर चाट मसाला पाउडर
11. स्वादानुसार नमक
12. छह चम्मच बटर

विधि

  • सबसे एक बड़े बर्तन में दही, कची सब्जियां, नमक, धनिय़ा, अदरक, काली मिर्च. चाट मसाला डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
  • इसके बाद ब्रेड का एक स्लाइस लेकर उसमें चम्मच की मदद से ये मिश्रण रखें। इसके बाद ऊपर से एक ब्रेड और रख दें।
  • इसके बाद गैस में तवा रखें और इसे धीमी आंच में करके इसमें थोड़ा सा बटर डालकर ब्रेड स्लाइस को दोनों ओर हल्का सुनहरा होने तक सेंक लें।
  • इसी तरह सभी ब्रेड को सेंक लें। इसके बाद ब्रेड को अपने इच्छानुसार शेप में काटकर हरी चटनी व सॉस के साथ सर्व करें।
इसे भी पढ़ेंः    खिले-खिले चावल बनाने के कुछ टिप्स - Tips for perfect rice cooking
कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। Read More