बेल का शरबत – Bael Fruit Juice recipe – Wood Apple Juice

4991
Bael fruit juice recipe wood apple juice
Bael fruit juice recipe wood apple juice

बेल का शरबत – Bael Fruit Juice recipe – Wood Apple Juice

बेल का शरबत बनाने की सामग्री :

  • बेल – 2
  • चीनी – 10-12 चम्मच (आप बिना चीनी के भी बना सकते है ।)
  • पानी -4-5 गिलास
  • बर्फ़ -10-12क्यूब्स
  • भुना जीरा -आधी छोटी चम्मच

बेल का शरबत बनाने की विधि :

बेल के फल को फोड़ कर गूदा निकाल लें ।
इस गूदे को 2 से 3 घंटे भिगोकर रखे ।
अब इसे अच्छे से मेश कर ले व इसमें पानी मिला दें ।
इसमें आइस क्यूब्स मिलाये ठंडा करे,
भुना जीरा डालकर सर्व करें ।
यह शरबत गर्मी दूर कर आप को शीतलता प्रदान करता है ।
लू लगने पर राम बाण का काम करता है ।

इसे भी पढ़ेंः    मसाला कटहल - Masala Kathal recipe
कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। Read More