छुआरा के अदभुत लाभ – Amazing Benefits and Uses Of Dry Dates

5449
amazing benefits and uses of dry dates
amazing benefits and uses of dry dates

छुआरा के अदभुत लाभ – Amazing Benefits and Uses Of Dry Dates 

  • छुआरे की गुठली को पानी में घिसकर माथे पर लगाने से कैसा भी सिर दर्द ठीक हो जाता है।
  • नित्य २ छुआरे सुबह उठते ही चबाचबा कर खाए ऊपर से गुनगुना पानी पी ले , फेफड़ों को ताकत मिलती है। यह उपाय दमा रोगी के बहुत लाभदायक है।
  • छुआरे और मेथी दाना को उबालकर पानी पिए और साथ ही इन दोनों को चबाचबा कर खा ले कमर दर्द ठीक हो जाएगा।
  • नित्य २ छुआरे सुबह उठते ही खाने से शीघ्र -पतन व वीर्य का पतलापन दूर होता है।
  • जिन स्त्रीयों को उन दिनों में पेट दर्द या मासिक धर्म खुलकर नहीं आता 1 तोला छुआरे का चूर्ण देसी घी के साथ सुबह शाम 3 महीने तक ले, मासिक रोग सम्बन्धी समस्या दूर होगी।
इसे भी पढ़ेंः    बच्‍चों के लिए जरूरी -फाइबर से भरपूर दाल का पानी
कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। Read More