घने और मज़बूत बाल – Long and Strong hair

4102
long strong hair
long strong hair

घने और मज़बूत बाल – Long and Strong hair

  • ककड़ी का रस बालों में लगाए, कुछ देर बाद धो ले, बाल मज़बूत और घने हो जाएंगे।
  • इस में मौजूद सिलिकन और सल्फर बालों की वृद्धि में सहायक है।

ककड़ी के अन्य लाभ

  • ककड़ी का सेवन त्वचा पर कांती लाता है।
  • यह उच्च व निम्न रक्तचाप दोनों में लाभप्रद है।
  • इसमें मौजूद पोटेशियम तत्व मूत्र विकार दूर करता है ।
kakri kakree
kakri kakree
इसे भी पढ़ेंः    खीरा खाने के लाभ Cucumber Goodfor Health
कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। Read More