ब्लैक फंगस से बचने का घरेलू उपाय

490

ब्लैक फंगस से बचने का घरेलू उपाय by डॉ परमेश्वर अरोड़ा जी ,

कोरोना के बाद म्‍यूकोरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस से कैसे बचा जा सकता है,  डॉ परमेश्वर अरोड़ा जी ने बताया घरेलु उपाए।

फंगस हमारे आस-पास पहले से ही पाया जाता है, जैसे गीली जगह हो या पेड़ो के तनो में या घर में कोई गीली चीज रह जाये, जैसे ब्रेड रखी रह जाये तो फफूंदी जम जाती है सामान्य परिस्तिथि मैं यह हमें कोई नुकसान नहीं पहुँचती मगर जिनकी इम्मुनिटी कमज़ोर हो उनके लिए यह बहुत नुकसानदायक हो सकती है।

इस से बचाओ के लिए बहुत ही सिंपल उपाए करे, इसके लिए हमें चाहिए 3 चीजे , फि‍टकरी भस्म, हल्दी , सेंधा नमक , अब ध्यान दे, इसे बनाना कैसे है।

फि‍टकरी भस्म 5 ग्राम
हल्दी पाउडर 10 ग्राम
सेंधा नमक 20 ग्राम

अब इन्हे अच्छे से मिला ले, हो गया मंजन त्यार।

प्रयोग का तरीका :-

सुबह उठकर इसे मंजन की तरह पूरे मसूड़े पर मसल ले, इसमें पानी या दो बूँद सरसों का तेल डाल ले, 2 मिनट्स के बाद गर्म पानी से कुल्ला कर ले, अगर आप ऐसा करते है तो अपने आप को ब्लैक फंगस होने से बचा सकते है

Source :

डॉ परमेश्वर अरोड़ा
Youtube 

इसे भी पढ़ेंः    लिवर सिरॉसिस - Liver Cirrhosis in Hindi
कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। Read More