एसिडिटी को जड़ से ख़त्म करने का उपाय

682
एसिडिटी को जड़ से ख़त्म करने का उपाय
एसिडिटी को जड़ से ख़त्म करने का उपाय

दो चमच आवला का रस ले उसमे दो चुटकी कला नमक मिले ले,
अब इस रस को सुबह उठते ही पी ले , बिना कुछ खाए पीये, रस पीने के 20 से 25 मिनट तक कुछ नहीं लेना है,
इससे एसिडिटी में बहुत आराम मिलता है।

पुदीना एसीडिटी के लिए रामबाण है। इससे पेट संबंधी हर बीमारी में आराम मिलता है। ये एसीडिटी से निजात दिलाकर पेट में ठंडक का अहसास कराता है।

रात को कुछ सौफ पानी में भिगोकर रख दें और अगली सुबह इस पानी को पिएं, इससे एसीडिटी में राहत मिलेगी।

अगर आपके एसीडिटी महसूस हो तो, कुछ लौंग मुंह में डालें और हल्के-हल्के से चबाएं। कुछ ही देर में आराम मिलेगा।

इसे भी पढ़ेंः    बर्फ के चमत्कारी लाभ - Amazing Health benefit of Ice
कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। Read More