मंगलवार को करें यह उपाय, बन जाएगा बिगड़ा काम

4780
Tuesday Hanuman ji
Tuesday Hanuman ji

मंगलवार को करें यह उपाय, बन जाएगा बिगड़ा काम

हिंदू धर्म की परंपराओं के अनुसार माना जाता हैं कि हर दिन का अपना ही महत्व होता हैं। अगर दिन के अनुसार काम करें तो देवी-देवता की कृपा भी आपके ऊपर बनी रहती हैं।  इसी तरह ज्योतिष के अनुसार मंगलवार को मंगल ग्रह का कारक मान जाता हैं। हनुमानजी मंगलवार के देव माने जाते हैं। हनुमानजी की पूजा सबसे जल्दी मनोकामनाएं पूर्ण करने वाली मानी गई है। इस दिन हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए विशेष उपाय करे तो कुछ ही समय में आपकी किस्मत बदल सकती है। मंगलवार के दिन किए जाने वाले आसान उपाय जो धन संपदा के साथ मन की शांति के लिए भी उत्तम माने गए हैं।

  • इस दिन सुबह लाल गाय को रोटी देना शुभ है।
  • यदि कोई व्यक्ति पैसों की तंगी का सामना करना पड़ रहा है तो उसे मंगलवार की सुबह स्नान करने के बाद बड़ के पेड़ का एक पत्ता तोड़ें और इसे साफ पानी से धो लें। अब इस पत्ते को कुछ देर हनुमानजी के सामने रखें। अब इस पत्ते पर केसर से श्रीराम लिखें। अब इस पत्ते को अपने पर्स में रख लें। साल भर आपका पर्स पैसों से भरा रहेगा।
  • मंगलवार को शाम के समय हनुमान जी को केवड़े का इत्र व गुलाब की माला चढ़ाने से मनचाही कामना पूरी होती है।
  • मंगलवार के दिन व्रत करके शाम के समय हनुमान मंदिर में जाएं। एक सरसों के तेल का और एक शुद्ध घी का दीपक जलाएंं। वहीं बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। बूंदी का प्रसाद बांटने से भी पैसों की तंंगी दूर हो जाती है और हनुमान जी की कृपा आप पर हमेशा बनी रहती है ।
  • मंगलवार को हनुमान मंदिर में नारियल रखना अच्छा माना जाता है।
  • मंगलवार के दिन हनुमानजी को चोला चढाएं। हनुमानजी को चोला चढ़ाने से पहले स्वयं स्नान कर शुद्ध हो जाएं और साफ वस्त्र धारण करें। सिर्फ लाल रंग की धोती पहने तो और भी अच्छा रहेगा। चोला चढ़ाने के लिए चमेली के तेल का उपयोग करें। साथ ही चोला चढ़ाते समय एक दीपक हनुमानजी के सामने जला कर रख दें। दीपक में भी चमेली के तेल का ही उपयोग करें।
  • शनिवार के दिन हनुमान जी के मन्दिर में जाएं। उनके कंधों पर से सिन्दूर लाकर नजर लगे व्यक्ति को लगाएं। नजर का प्रभाव समाप्त हो जाता है।
  • मंगलवार के दिन किसी हनुमानजी के मंदिर जाएं और वहां बैठकर राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें। इसके बाद हनुमानजी को गुड़ और चने का भोग लगाएं। जीवन में यदि कोई समस्या है तो उसका निवारण करने के लिए प्रार्थना करें।
इसे भी पढ़ेंः    सूर्य ग्रहण 2022 Solar Eclipse 2022

क्या न करें

  • नेल कटर का उपयोग न करें – मंगलवार के दिन नाखून काटना शुभ नहीं माना जात हैं। इस दिन नाखून काटने अशुभ होता है। जिसके कारण आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता हैं।
  • बाल न कटवाएं – परंपराओं के अनुसार माना जाता हैं क मंगलवार के दिन दाढ़ी या फिर बाल नहीं कटाना चाहिए। इससे आपको मंगल दोष लगता हैं।
  • मंगलवार को हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखते हैं तो नमक न खाएं।
  • मंगलवार को मिष्ठान का दान करते हैं तो मीठा न खाएं। जिस वस्तु का दान किया जाता है उसे उस दिन स्वयं नहीं खाना चाहिए।
  • धन न लें और न दें – शास्त्रों अनुसार माना जाता है कि मंगलवार के दिन धन न देना चाहिए न देना चाहिए। इससे आपको आर्थिक परेशानी और हानि हो सकती हैं। 
  • मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए – मंगलवार श्री हनुमान का दिन होता है। इस दिन सात्विक रहना चाहिेए। मांसाहार को घर में न पकाएं, शराब से दूर रहना चाहिए। जिससे आपके ऊपर भगवान की कृपा बनी रहें। साथ ही किसी भी तरह की किसी काम में बाधा न आए।

 

source – google.com

कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। Read More