भांग का नशा उतारने के अचूक उपाय – Tips for Bhang Hangover

2784
भांग का नशा उतारने के अचूक उपाय - Tips for Bhang Hangover
भांग का नशा उतारने के अचूक उपाय - Tips for Bhang Hangover

भांग का नशा उतारने के अचूक उपाय – Tips for Bhang Hangover

घरेलू उपाय

  • अमरुद के सेवन या इसके पत्तों का रस पीने से भांग का नशा उतर जाता है।
  • भांग का नशा ज्यादा चढ गया हो तो पकी ईमली का ३० ग्राम २५० ग्राम पानी में भिगोकर, मथकर, छानकर उसमें ३० ग्राम गुड मिलाकर यह इमली का पानी पिलाएं।
  • अगर भांग का नशा ज्यादा चढ गया हो तो पकी ईमली का पना बनाकर उसका सेवन कर सकते हैं।
  • भांग का नशा उतारने के लिए छाछ पिलाएं अथवा नींबू का अचार खाने को दें।
  • अगर भांग पीने के बाद बहुत अधि‍क नशा हो, तो सरसों का तेल हल्का गुनगुना करके संबंधि‍त व्यक्ति के कान में डाल दें। एक-दो बूंद सरसों का तेल दोनों कानों में डालें।
  • ताज़ा नारियल पानी भी नशा उतारने के लिए बहुत अच्छा विकल्प है।

भांग के नशे में ये चीजे लेने से बचे

  • भांग के नशे के बाद कोई भी मीठी चीजे ना ले।
  • भांग के नशे के बाद हेवी डाइट न लें।
इसे भी पढ़ेंः    सिघाड़े या कूटू के आटे की भरवां कचौड़ी - Kuttu / Singhare ki bharwan kachori
कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। Read More