नकसीर – Stop nose bleeding fast

1179
stop nose bleeding fast
stop nose bleeding fast

नकसीर – Stop nose bleeding fast

  • नकसीर में आँवले के चूरण में चीनी मिलाकर शरबत पीना लाभप्रद है, गर्मी में अक्सर नकसीर की शिकायत होने पर ताज़ा आँवला का सेवन आहार में शामिल करना चाहिए।
  • अनार के फूल और दूब बराबर मात्रा में पीस कर मिश्री के साथ 2 -2 चम्मच दिन में 2-3 बार लेने से नाक से गिरता हुआ खून बंद हो जाता है ।
  • नकसीर की समस्या होने पर प्याज को काटकर नाक के पास रखकर सुघने पर लाभ होगा ।
  • शीशम के पत्तों का रस 4-5 बूँदें नाक में डालना लाभप्रद है।
इसे भी पढ़ेंः    सौंफ के फायदे - Health benefit of fennel
कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। Read More