राइस इडली – rice idli recipe

3701
राइस इडली - rice idli recipe
राइस इडली - rice idli recipe

राइस इडली – rice idli recipe

सामग्री :

  • 3 कप – चावल
  • 1 कप – उड़द दाल
  • 1 चम्मच – मेथी दाना
  • आवश्यकतानुसार – तेल
  • स्वादानुसार – नमक
  • आवश्यकतानुसार – पानी

विधि :
सबसे पहले चावल, उड़द की दाल और मेथी दाने को अच्छी तरह से धो कर, अलग अलग बर्तनों में 6  से 8  घंटे के लिए पर्याप्त पानी में भिगो दें।
अब सारा पानी निकाल दें।इसमें थोड़ा पानी डालकर मिक्सर ग्राइंडर में थोड़ा दानेदार घोल तैयार कर लें।
एक बड़े बर्तन में उपरोक्त घोल को निकाल कर सभी को अच्छी तरह से मिलाएं और इसे 7 से 8 घंटे के लिए धूप में या गर्म स्थान पर फरमैंट होने के लिए रखें। ध्यान रहें कि घोल इतना गाढ़ा हो कि चम्मच से गिराने पर उसे एक धार के रूप में नहीं गिरना चाहिये। फरमैंट किया हुआ घोल पहले की बजाय  फूलकर दोगुना हो जाता हैं।
हमारा घोल इडली बनाने के लिए तैयार है।

इडली बनाने की विधि :

ऊपर तैयार किए गए घोल में स्वादानुसार नमक डालें।
एक इडली कुकर में पानी डालकर गरम करें।
इडली के साँचे पर थोड़ा तेल लगाएँ।
इन साँचे को कुकर में रखें और तेज आँच पर 3  मिनट के लिए पकाएँ और फिर धीमी आंच पर 5 से 6  मिनट के लिए पकाएँ।
इडली पकी है  जाँचने के लिए, एक चाकू इडली में डालकर जाँचे, अगर चाकू साफ़ आ जाता है इसका मतलब इडली बन गई हैं।

इसे भी पढ़ेंः    पालक कॉर्न करी - Palak Corn Curry

यदि इडली कच्ची लगे तो पुनः पकने के लिए काम आंच पर रख दे।
गैस बंद करें और इडली को ठंडा होने दें।
एक बाउल में इडली को निकाल लें।
आपकी  इडली बनकर तैयार हैं। इसे गरमा गरम सांभर और नारियल की चटनी के साथ परोसें।

(अगर आप इडली का घोल 4 से 5 दिनो तक उपयोग करना चाहते है, तो इसे एयर टाइट बर्तन में फ्रिज में रखें और नमक, इडली बनाते समय डाले।)

कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। Read More