पंजाबी ढाबा दाल – Punjabi Dhaba Dal Recipe in Hindi

1316
पंजाबी ढाबा दाल - Punjabi Dhaba Dal Recipe in Hindi
पंजाबी ढाबा दाल - Punjabi Dhaba Dal Recipe in Hindi

पंजाबी ढाबा  दाल Punjabi Dhaba Dal

सामग्री :

  • 2 कप अरहर (तुअर) दाल
  • बारीक कटे हुए 3 टमाटर
  • 2 प्याज बारीक कटे हुए
  • 3 हरी मिर्च बारीक कटी हुईं
  • एक चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट
  • एक छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • स्वादानुसार लाल मिर्च पाउडर
  • 2 छोटे चम्मच धनिया पाउडर
  • एक चुटकी हींग पिसी हुई
  • एक साबुत लाल मिर्च
  • एक छोटा चम्मच जीरा
  • स्वादानुसार नमक
  • 2 बड़े चम्मच घी या मक्खन

विधि : 

सबसे पहले दाल को धो कर इसे 20 मिनट के लिए भिगो कर रख दें।
इसके बाद दाल को कूकर में डालें. इसमें पानी, हल्दी और नमक मिलाकर कूकर बंद कर दें।
अब गैस पर कूकर रख कर दाल को उबालें. 2 सीटी आने के बाद आंच धीमी कर दें. फिर एक सीटी आने के बाद गैस बंद कर दें।
गैस पर कड़ाही में घी या मक्खन गर्म करें इसमें जीरा, साबुत लाल मिर्च और हींग डाले अब इसमें प्याज, अदरक-लहसुन का पेस्ट और हरी मिर्च डालकर पकाएं।
जब प्याज सुनहरा हो जाए तो इसमें टमाटर डालकर नर्म होने तक पकाएं।
अब इसमें लाल मिर्च और धनिया पाउडर डालकर मध्यम आंच पर 2 मिनट तक पकाएं।
अब उबली हुई दाल को कड़ाही में डालकर मध्यम आंच पर 2 से 3 मिनट तक पकाकर गैस बंद कर दें।
लीजिए तैयार है ढाबा स्टाइल तड़के वाली दाल. इसे हरी धनिया पत्तियों से गार्निश करके सर्व करें।

इसे भी पढ़ेंः    बारिश में भाए -गर्मागर्म पकौड़े - Pakode
कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। Read More